- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Banks strike today working in branches affected, bank mergers, atma, unions protest, sbi
दैनिक भास्कर हिंदी: देशभर के बैंक कर्मचारी आज हड़ताल पर, एसबीआई के ग्राहकों को राहत

हाईलाइट
- आज देश में बैंकिंग सेवाएं व्यापक रूप से ठप रहेंगी
- बैंक के विलय और जमा राशि पर ब्याज दर घटने का विरोध
- बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आज देश में बैंकिंग सुविधाएं बंद रहेंगी। बैंकों के विलय और ब्याज दर घटने के विरोध में ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन और बैंक इंप्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज (मंगलवार) को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस संबंध में पहले ही सूचित कर दिया है। वहीं एसबीआई के ग्राहकों को हड़ताल से कोई असर नहीं होगा। बैंक के अनुसार जो कर्मचारी संगठन हड़ताल में शामिल हैं, उसमें स्टेट बैंक के कर्मचारियों की संख्या काफी कम है।
एसबीआई सहित ज्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को हड़ताल के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था। सिंडिकेट बैंक ने भी प्रस्तावित हड़ताल को लेकर अपनी शाखाओं में सामान्य कार्य के लिए कदम उठाए हैं। हालांकि हड़ताल होने पर बैंक का कामकाज पर असर होगा। ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि, मुख्य श्रमायुक्त द्वारा बुलाई गई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला। इस कारण हमने हड़ताल का फैसला किया है। उन्होंने कहा, हमारी हड़ताल का आह्वान कायम है। हम देशभर यूनियनों और सदस्यों को हड़ताल में शामिल होने का आह्वान करते हैं।
वहीं नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ ऑफिसर्स व उनसे जुड़ी बैंक यूनियंस प्रस्तावित बैंक हड़ताल में शामिल नहीं है। बैंक जगत की 9 यूनियनों में से केवल दो ने हड़ताल का आह्वान किया है। पिछले महीने भी बैंक यूनियनों ने 26-27 सितंबर को दो दिन की हड़ताल की घोषणा की थी,लेकिन सरकार के दखल के बाद हड़ताल का निर्णय टाल दिया था।
चार दिन बैंक बंद :
बता दें इस हफ्ते धनतेरस और दिवाली का त्योहार है। जिस कारण 26,27,28 और 29 अक्टूबर को चार दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में कैश, डिपॉजिट और बैंक संबंधी सभी काम पहले ही पूरा कर लें।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl