- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Bharti Infratel extended the merger deadline till August 31 in Indus Towers
दैनिक भास्कर हिंदी: भारती इंफ्राटेल ने इंडस टावर्स में विलय की समय-सीमा 31 अगस्त तक बढ़ाई

हाईलाइट
- भारती इंफ्राटेल ने इंडस टावर्स में विलय की समय-सीमा 31 अगस्त तक बढ़ाई
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। भारती इंफ्राटेल-इंडस टावर्स के विलय में अभी और देरी होगी, क्योंकि भारती इंफ्राटेल ने विलय पूरा होने की समय-सीमा 31 अगस्त तक बढ़ा दी है।
यह पांचवीं बार है, जब दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी भारती इंफ्राटेल ने इंडस टावर्स के साथ विलय की समय-सीमा को बढ़ाया है। यह विलय मार्च 2019 तक पूरा होने की उम्मीद थी।
बोर्ड की बैठक के बाद बुधवार को एक नियामक फाइलिंग (शेयर बाजार को भेजी गई सूचना) में कंपनी ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि विलय की शर्तों को पूरा किया जाना अभी बाकी है।
कंपनी ने कहा, चूंकि विलय के लिए विभिन्न शर्तों को विस्तारित तारीख 24 जून, 2020 तक पूरा किया जाना संभव नहीं था, इसलिए निदेशक मंडल ने समझौते के तहत अब इसे पूरा करने की तारीख 31 अगस्त, 2020 तक बढ़ा दिया है। इसके तहत करार को पूरा करने संबंधी समयोजन और अन्य शर्तों को पूरा किया जाना है। प्रत्येक पक्ष के पास करार को रद्द करने और इससे बाहर निकलने का अधिकार है।
टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने कहा कि योजना को लागू करने का अंतिम निर्णय कंपनी और उसके हितधारकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मंत्रिमंडल ने शिशु मुद्रा ऋण पर ब्याज में 2 फीसदी छूट को मंजूरी दी
दैनिक भास्कर हिंदी: वित्त वर्ष 2021 में 5.3 प्रतिशत तक सिकुड़ेगी जीडीपी : इंडिया रेटिंग्स
दैनिक भास्कर हिंदी: स्कूटर: 2020 Honda Grazia 125 BS6 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
दैनिक भास्कर हिंदी: योगी सरकार का एक करोड़ रोजगार देने का मेगा शो, प्रधानमंत्री रहेंगे ऑनलाइन मौजूद
दैनिक भास्कर हिंदी: पेट्रोल की महंगाई पर लगा ब्रेक, डीजल के दाम में बढ़ोतरी 18वें दिन जारी