टिड्डियों के हमले पर लगाम कसेंगे बीएसएफ के जवान

BSF jawans will curb locust attack
टिड्डियों के हमले पर लगाम कसेंगे बीएसएफ के जवान
टिड्डियों के हमले पर लगाम कसेंगे बीएसएफ के जवान
हाईलाइट
  • टिड्डियों के हमले पर लगाम कसेंगे बीएसएफ के जवान

नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। देश के पश्चिमी सीमावर्ती प्रदेश राजस्थान, गुजरात,पंजाब और हरियाणा में फसलों पर टिड्डियों के आतंक से निपटन के लिए सरकार ने कमर कसी है। इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस दिशा में तैयारियों को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के निर्देश पर मंगलवार को यहां कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक हुई।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, बैठक में राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के अधिकारियों के साथ-साथ भारत सरकार के विशेष सचिव, कृषि आयुक्त, संयुक्त सचिव (पीपी), निदेशक (पीपी), संयुक्त निदेशक (कीट विज्ञान), अतिरिक्त सचिव (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण), निदेशक (विदेश मंत्रालय), निदेशक (गृह मंत्रालय) और मुख्य प्रबंध निदेशक (एचआईएल लिमिटेड) ने हिस्सा लिया।

कृषि सचिव ने टिड्डी नियंत्रण के लिए आगामी तैयारी को लेकर चारों राज्यों के टिड्डी प्रभावित जिलों में जागरूकता अभियान कार्यक्रम एक निश्चित समय के दौरान चलाने को कहा, जिसमें राज्यों के कृषि विभाग के अधिकारी और गांव स्तर पर राजस्व विभाग के पटवारी, ग्राम विकास अधिकारियों और कृषकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों को भी टिड्डियों के हमले पर लगाम लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

Created On :   25 Feb 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story