चीन का विदेशी निवेश इस वर्ष 2 खरब 30 अरब युआन के पार
बीजिंग, 4 जून (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार इस वर्ष जनवरी से अप्रैल तक चीनी घरेलू निवेशकों ने विश्व के 155 देशों और क्षेत्रों के 3084 से अधिक विदेशी उद्यमों में गैर-वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश किया, जो 2 खरब 35 अरब 8 करोड़ युआन का कुल निवेश किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 0.7 प्रतिशत अधिक रहा।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रधान ने कहा कि चीन की विदेशी निवेश संरचना में विविधता जारी है। विदेशी गैर-वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश मुख्य रूप से पट्टे और व्यावसायिक सेवाओं, थोक और खुदरा, विनिर्माण आदि क्षेत्रों में प्रवाहित होता है, जो क्रमश:37.4 प्रतिशत, 17.4 प्रतिशत और 13.8 प्रतिशत भाग रहा।
जनवरी से अप्रैल तक चीनी उद्यमों ने बेल्ट एंड रोड पहल से संबंधित 53 देशों में 5 अरब 23 करोड़ अमेरिकी डॉलर का गैर-वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 13.4 प्रतिशत अधिक रहा।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
Created On :   4 Jun 2020 10:31 PM IST