चीनी ऑटो बाजार में उत्पादन और बिक्री की सकारात्मक वृद्धि रही

Chinese auto market has a positive growth in production and sales
चीनी ऑटो बाजार में उत्पादन और बिक्री की सकारात्मक वृद्धि रही
चीनी ऑटो बाजार में उत्पादन और बिक्री की सकारात्मक वृद्धि रही
हाईलाइट
  • चीनी ऑटो बाजार में उत्पादन और बिक्री की सकारात्मक वृद्धि रही

बीजिंग, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। दस दिवसीय पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय ऑटो एक्सपो 5 अक्तूबर को समाप्त हो गया। हालांकि, इस बार का ऑटो एक्सपो महामारी के कारण पांच महीनों तक स्थगित करना पड़ा, लेकिन इस पर विश्व का ध्यान केंद्रित हुआ है। चीनी ऑटो बाजार में निरंतर रूप से 6 महीनों तक उत्पादन और बिक्री की सकारात्मक वृदि हुई है, जिसने वैश्विक ऑटो उद्योग के पुनरुत्थान के लिये नयी ऊर्जा डाली है।

इस वर्ष जिनेवा, उत्तर अमेरिका, पेरिस आदि में अंतर्राष्ट्रीय ऑटो एक्सपो रद्द करने पड़े। इसलिये पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय ऑटो एक्सपो विश्व में आयोजित एकमात्र ए-स्तरीय ऑटो एक्सपो बन गया। लोगों को इसकी बड़ी प्रतीक्षा थी।

फॉक्सवैगन, मर्सिडीज-बेंज, टोयोटा, लेक्सस, पोर्श, बेंटले समेत विश्व प्रसिद्ध ब्रांडों के संबंधित प्रधानों ने मीडिया से कहा कि कोविड-19 महामारी के कुप्रभाव से वैश्विक ऑटो उद्योग की उत्पादन श्रृंखला व आपूर्ति श्रृंखला को बड़ा नुकसान पहुंचा है। अनेक देशों में विभिन्न स्तरीय प्रभाव पड़ा है। लेकिन चीनी बाजार धीरे-धीरे उठ रहा है। इस वर्ष अप्रैल से चीन में निरंतर रूप से छह महीनों तक प्रति माह के ऑटोमोबाइल उत्पादन व बिक्री की सकारात्मक वृद्धि हुई है।

गौरतलब है कि इस वर्ष के पहले आठ महीनों में एसएआईसी ने 1,45,000 वाहन निर्यात किये हैं। इस वृद्धि की गति समूचे चीन के वाहन निर्यात से 10 प्रतिशत अधिक रही।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   5 Oct 2020 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story