Closing bell: बजट से बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्स 48 हजार के पार

Closing bell: बजट से बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्स 48 हजार के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 646.60 अंक 4.74 फीसद की तेजी के साथ बंद हुआ
  • सेंसेक्स 2314.84 अंक 5.00 फीसद तेजी के साथ बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (सोमवार, 01 फरवरी) संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया। बजट भाषण के बाद देश का शेयर बाजार झूम उठा यहां रिकॉर्ड तोड़ तेजी दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 2314.84 अंक 5.00 फीसद तेजी के साथ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 646.60 अंक 4.74 फीसद की तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान और 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने एक वक्त 48,764.40 के स्तर को छू लिया। बाजार बंद होने से थोड़ी देर पहले सेंसेक्स में 2441.86 अंको का उछाल देखा गया। यहां बता दें कि बजट के दिन सेंसेक्स में 24 सालों की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है। वहीं मोदी सरकार के अब तक के नौ बजट में यह पहली बार है जब सेंसेक्स में इतनी तेजी देखी गई है। 

Fuel Price: बजट के दिन आमजन को मिली राहत, जानें आज क्या हैं पेट्रोल- डीजल के दाम

इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक, 15 फीसदी की तेजी आई। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एसबीआई और एल एंड टी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। हालांकि  यूपीएल, डॉक्टर रेड्डी, स्प्ला, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुआ। इनमें बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी, मेटल, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, आईटी और मीडिया शामिल हैं।

आपको बता दें कि सुबह की शुरुआत भी तेजी देखने को मिली थी। यहां बीते छह सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 490 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 46,700 के पार पहुंचा था। वहीं निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 13,750 के करीब कारोबार कर रहा था।

Created On :   1 Feb 2021 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story