Closing Bell: मामूली गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 52000, निफ्टी 15000 के पार

Closing Bell: Market closed on slight decline, Sensex 52000, Nifty cross 15000
Closing Bell: मामूली गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 52000, निफ्टी 15000 के पार
Closing Bell: मामूली गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 52000, निफ्टी 15000 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 16.10 अंक नीचे 15
  • 818.25 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 18.82 अंक नीचे 52
  • 861.18 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (06 जुलाई, मंगलवार) मामूली गिरावट पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 18.82 अंक यानी कि 0.04 फीसदी नीचे 52,861.18 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.10 अंक यानी कि 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 15,818.25 के स्तर पर बंद हुआ। 

पेट्रोल- डीजल की कीमत में आज हुई बढ़ोतरी या कटौती? यहां ​जानिए

दिग्गज शेयरों की बात करें, HDFC बैंक, SBI लाइफ, श्री सीमेंट, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं TCS, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में मंगलवार को कारोबार के आखिरी घंटे में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। कंपनी के चिप की सप्लाई में कमी की जानकारी देने से शेयर में भारी बिकवाली हुई।

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, तो आज PSU बैंक, FMCG, IT, ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं प्राइवेट बैंक, मीडिया, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

Cryptocurrency Trading की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान 

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (05 जुलाई, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और बंद भी बढ़त के साथ ही हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 395.33 अंकों की तेजी के साथ 52880 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 112.15 अंको की बढ़त के साथ 15,834.35 पर बंद हुआ था।

Created On :   6 July 2021 10:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story