Closing bell: बढ़ोतरी पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 641 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (19 मार्च, शुक्रवार) दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़ोतरी पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 641.72 अंक यानी 1.30 फीसदी ऊपर 49858.24 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 186.15 अंक यानी 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 14744 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि इससे पहले लगातार पांच कारोबारी दिनों से शेयर बाजार गिरावट पर बंद हो रहा था।
आज आमजनों को एक लीटर पेट्रोल के लिए चुकाना होगी ये कीमत
आज हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, यूपीएल और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, एल एंड टी, कोल इंडिया और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, मेटल, आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, मीडिया, बैंक और फार्मा शामिल हैं।
दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अंबानी
बता दें कि आज सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 244.16 अंकों (0.50 फीसदी) की गिरावट के साथ 48,972.36 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी 86.70 अंकों की गिरावट के साथ 14,471.15 पर खुला था।
Created On :   19 March 2021 4:38 PM IST