Closing bell: मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 50 हजार के ऊपर, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (23 मार्च, मंगलवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में भारी उछाल आई। सेंसेक्स 280.15 अंक यानी 0.56 फीसदी ऊपर 50051.44 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.35 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 14814.75 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले कल बाजार में गिरावट देखन को मिली थी।
पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, जानें आज क्या है दाम
आज HDFC बैंक, श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और डिविस लैब के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं पावर ग्रिड, हिंडाल्को, ONGC, गेल और ITC के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज FMCG, मेटल और मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें IT, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, PSU बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और बैंक शामिल हैं।
अदाणी ग्रीन एनर्जी स्काईपावर ग्लोबल से 50 मेगावाट सौर परिसंपत्ति हासिल करेगा
बता दें कि आज सुबह बाजार में रौनक लौटी। जब सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 50,000 के ऊपर चला गया था। सेंसेक्स 151.50 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 49922.79 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.40 अंक यानी 0.31 फीसदी ऊपर 14782.80 के स्तर पर खुला था।
Created On :   23 March 2021 3:52 PM IST