Closing bell: भारी गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 530 अंक टूटा

Closing bell: भारी गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 530 अंक टूटा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह पहले दिन (सोमवार, 25 जनवरी) को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 530.95 अंक की भारी गिरावट के साथ 48347.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133 अंक की गिरावट के साथ 14238.90 के स्तर पर बंद हुआ।

आज UPL, सिप्ला, एक्सिस बैंक, ग्रासिम और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं रिलायंस, इचर मोटर्स, टाटा मोटर्स, HCL टेक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

जानिए आज पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत? आपकी जेब पर कितना बढ़ा भार

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज फार्मा, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज और बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें ऑटो, IT, FMCG, PSU बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं। 
 
बता दें कि आज (सोमवार 25 जनवरी) सुबह शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला था, लेकिन जल्द ही गिरावट आ गई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 262.71 अंक की बढ़त के साथ 49,141.25 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.10 अंक की तेजी के साथ 14,470 के स्तर पर खुला था। मालूम हो कि मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। 

Created On :   25 Jan 2021 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story