शेयर बाजार ने फिर बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 54800 के पार, निफ्टी में भी तेजी

Closing bell: Sensex crosses 54800 for the first time, Nifty also rises
शेयर बाजार ने फिर बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 54800 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Closing Bell: शेयर बाजार ने फिर बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 54800 के पार, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 82.15 अंकों की बढ़त के साथ 16
  • 364.40 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 318.05 अंकों की बढ़त के साथ 54
  • 843.98 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (12 अगस्त, गुरुवार) एक बार फिर इतिहास रच दिया। इस दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी उछाल देखने को मिला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 318.05 अंकों यानी कि 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 54,843.98 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 82.15 अंकों यानी कि 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 16,364.40 के स्तर पर बंद हुआ। 

मध्य प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल, अनूपपुर में 113.21 रुपए, राजधानी दिल्ली से करीब 12 रुपए अधिक कीमत

दिनभर के उतार- चढ़ाव LT, HCL टेक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ONGC, IOC, BPCL, डॉक्टर रेड्डी और इचर मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज फार्मा के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें PSU बैंक, FMCG, IT, मेटल, रियल्टी, फाइनेंस सर्विस, बैंक,  मीडिया, ऑटो और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

बता दें कि आज सुबह बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 149.92 अंक यानी कि 0.27 फीसदी ऊपर 54,675.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 41.20 अंकों यानी कि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 16323.50 के स्तर पर खुला था। 

दूसरे बैंक के ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा, जानिए अगस्त में होने वाले इन बदलावों के बारे में  

बात करें बीते सत्र (11 अगस्त, बुधवार) की तो बाजार बढ़त के साथ खुला था। वहीं दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 28.73 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 54,525.93 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 2.15 अंकों की तेजी के साथ 16,282.25 के स्तर पर बंद हुआ था।  

Created On :   12 Aug 2021 10:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story