- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग, बढ़ते कोरोना के बाद दिल्ली सरकार ने लगाई नई पाबंदियां
- म्यांमार : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 80 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत
- टीकों की कमी: 60 देशों पर पड़ सकता है असर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने की आलोचना
- कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, उद्धव बोले-और कोई विकल्प नहीं
- दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता:चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत, कप्तान पंत ने पहले ही मैच में धोनी को टॉस और मुकाबला दोनों में हराया
Closing bell: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 440 अंक लुढ़क, निफ्टी भी धड़ाम

हाईलाइट
- सेंसेक्स 50405.32 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी 14938.10 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (05 मार्च, शुक्रवार) भी गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 440.76 अंक (0.87 फीसदी) की गिरावट के साथ 50405.32 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं बात करें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी की तो यह भी 142.65 अंक (0.95 फीसदी) नीचे 14938.10 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि इससे पहले बाजार में लगातार तेजी देखी जा रही थी।
... तो और बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
आज हीरो मोटोकॉर्प, कोटक महिंद्रा बैंक, ONGC, गेल, और मारुति के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, विप्रो, UPL और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, रियल्टी, PSU बैंक, FMCG, IT, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, फार्मा, ऑटो, प्राइवेट बैंक और मेटल शामिल हैं।
8.5 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल !
बता दें कि आज सुबह कमजोर वैश्विक संकेतों से बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 400.18 अंक (0.79 फीसदी) की गिरावट के साथ 50445.90 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 108.30 अंक (0.72 फीसदी) नीचे 14972.50 के स्तर पर खुला था।