फिलहाल बैन रहेंगी शेड्यूल्ड कमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट, सरकार ने 28 फरवरी तक बढ़ाई रोक

फिलहाल बैन रहेंगी शेड्यूल्ड कमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट, सरकार ने 28 फरवरी तक बढ़ाई रोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोविड-19 के मामलों को देखते हुए शेड्यूल्ड कमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट बैन को 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दिया गया है। इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट्स और डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की विशेष अनुमति प्राप्त इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। DGCA की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, किसी विशिष्ट मामले में चुनिंदा रूट्स पर इंटरनेशनल शेड्यूल्ड फ्लाइट्स को मंजूरी दी जा सकती है। 

इससे पहले इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 किया गया था। वर्तमान में भारत ने 24 देशों के साथ एयर बबल पैक्ट पर हस्ताक्षर किया है। इस प्रकार की व्यवस्था दोनों देशों के नागरिकों को किसी भी दिशा में यात्रा करने की अनुमति देती है। गौरतलब है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण 25 मार्च, 2020 को यात्री हवाई सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, घरेलू उड़ान सेवाएं 25 मई से फिर से शुरू कर दी गई थीं।

 

Created On :   28 Jan 2021 5:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story