पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन उपभोक्ताओं को मिली राहत
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन कटौती की गई है। पेट्रोल का दाम शनिवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर कम हो गया। वहीं, डीजल दिल्ली और कोलकाता में 14 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया।
पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार की जा रही कटौती से देश के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। बीते तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 27 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 73.32 रुपये, 75.97 रुपये, 78.93 रुपये और 76.11 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 66.46 रुपये, 68.82 रुपये, 69.66 रुपये और 70.20 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
Created On :   12 Oct 2019 2:30 PM IST