- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Corona Effect: Estimates of loss of 50 thousand crores to wedding industry
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Effect: शादी उद्योग को 50 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान

हाईलाइट
- 15 लाख से अधिक शादियां को रद्द या स्थगित
- 50 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया डिजिटल डेस्क ऑफसेट प्रेस एसोसिएशन की ओर से जानकारी दी गई है कि कोविड-19 महामारी और उसके बाद लॉकडाउन के कारण उद्योग गहरे संकट में है। अब तक देशभर में 15 लाख से अधिक शादियों को रद्द या स्थगित कर दिया गया है। इस कारण शादी उद्योग को 50 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। आपदा प्रबंधन अधिधियम के तहत सार्वजनिक सभा पर कड़े नियम होने के कारण आगामी वर्षों में व्यवसाय में मंदी रहने की संभावना है।
रिपोर्ट में बताया कि देशभर में 280 एचपी इंडिगो डिजिटल प्रेस की इकाईयां हैं। ये इकाईयां लगभग 1500 करोड़ रुपए का करोबार करती थीं। इनका प्रमुख व्यवसाय डिजिटल प्रिंटिंग हैं, जिसमें किताबें, कैटलॉग, ब्रोशर, विजिटिंग कार्ड और शादी के फोटो बुक सहित अन्य उत्पाद की प्रिटिंग शामिल है। रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना वायरस के कारण शादी उद्योग को चालू सीजन में अनुमानित 400 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान होने की उम्मीद हैं।
एसोसिएशन ने एचपी इंडिगो डिजिटल प्रेस कंपनी से मांग की
- सेवा शुल्क और स्पेयर पार्ट्स शुल्क को दिसंबर 2020 तक के लिए माफ कर देना चाहिए। गौरतलब है कि एचपी के अलावा कोई अन्य डिजिटल प्रेस आपूर्तिकर्ता पुर्जों और सेवा के लिए शुल्क नहीं लेता है।
- व्यवसाय की मांग को देखते हुए मासिक क्लिक शुल्कों को सबसे कम स्लैब में रखा जाना चाहिए।
- भारत में इंडिगो प्रेस के लिए रीटेल फोटो प्रिंट व्यवसाय को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए एक रोड मैप तैयार करना चाहिए।
- प्रेस मालिकों को जरूरत-आधारित क्रेडिट सुविधा दी जाए।
सुभाष सभरवाल ने बताया कि एआईडीओपी ने 11 जून को सेगमेंट के एचपी इंडिगो प्रेस मालिकों की वर्चुअल मीटिंग करवाई थी। इसमें पूरे भारत के 150 से अधिक एचपी इंडिगो मालिकों ने भाग लिया था। एचपी इंडिगो मालिकों को नि:संदेह लगता है कि उनको एचपी कंपनी द्वारा अपने दम पर संकटों को झेलने के लिए अकेले छोड़ दिया गया है। एचपी कंपनी की चुप्पी ने देशभर में एचपी इंडिगो प्रेस मालिकों की भावनाओं और मनोबल को बुरी तरह चोट पहुंचाई है।
एचपी इंडिगो प्रेस ने 18 जून को देशभर में शटडाउन का निर्णय लिया
सभरवाल ने बताया कि उपरोक्ट तथ्यों के कारण हम सभी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि 'एचपी इंडिगो प्रेस मालिकों' को एचपी कंपनी की चुप्पी को भेदने के लिए निम्नलिखित ठोस कदम उठाएंगे।
- एचपी इंडिगो प्रेस ने 18 जून को देशभर में शटडाउन का निर्णय लिया है। सभरवाल ने बताया कि हम अपना नियमित कारोबार हमेशा की तरह करेंगे, लेकिन एचपी इंडिगो प्रेस बंद रखेंगे।
- हम सभी एचपी/रेडिंगटन के सभी इवेंट, प्रोग्राम और आॅनलाइन वेबिनार आदि में भाग नहीं लेंगे।
- हमें प्रिंट आईओएस सॉफ्टवेयर का उपयोग नहीं करेंगे। ग्राहक डेटा सुरक्षा की कुछ चिंताओं का समाधान किया जाना आवश्यक है।
- एसोसिएशन को एचपी इंडिया और रेडिंगटन इंडिया लिमिटेड के साथ अपना संवाद जारी रखना चाहिए।
- एआईडीओपी सदस्य इस मुद्दे को उजागर करने वाले अपने क्षेत्रों में प्रेस विज्ञप्ति जारी करेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संक्रमण के चलते रद्द हुई नागद्वार यात्रा
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संक्रमित की नागपुर में मौत, दो मरीज दूसरी बार भी पाजीटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India: देश में 24 घंटे में 10,667 नए केस, 380 की मौत, कुल मामले 3.43 लाख के पार
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 11 और पॉजिटिव, कोरोना मरीज हुए 1076