कोरोना ने बढ़ाई सोने की चमक, भारत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पीली धातु का भाव

Corona increases gold shine, yellow metal prices at record highs in India
कोरोना ने बढ़ाई सोने की चमक, भारत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पीली धातु का भाव
कोरोना ने बढ़ाई सोने की चमक, भारत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पीली धातु का भाव
हाईलाइट
  • कोरोना ने बढ़ाई सोने की चमक
  • भारत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पीली धातु का भाव

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। चीन में कोरोना वायरस के कारण आर्थिक तबाही की आशंकाओं के बीच सोने की चमक बढ़ गई है। पीली धातुओं के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ने से सोने का भाव शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सात साल की ऊंचाई पर चला गया जबकि भारत में फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया।

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का भाव 42,790 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है जबकि अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,651.85 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि फरवरी 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।

कमोडिटी विशेषज्ञ और केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती रहने की आशंकाओं से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है। ऐसे में सोना उनके लिए निवेश का पसंदीदा साधन बन गया है।

एमसीएक्स पर शुक्रवार को रात 10.08 बजे सोने के अप्रैल वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 504 रुपये की तेजी के साथ 42,543 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 42,790 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला।

सोने में आई तेजी से चांदी को भी सपोर्ट मिला। एमसीएक्स पर चांदी के मार्च एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 311 रुपये की तेजी के साथ 48,209 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 48,589 रुपये प्रति किलो तक उछला।

कॉमेक्स पर सोने के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 21.65 डॉलर यानी 1.34 फीसदी की तेजी के साथ 1,642.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,651.85 डॉलर प्रति औंस तक उछला।

कॉमेक्स पर चांदी के मार्च अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 18.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

Created On :   21 Feb 2020 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story