घरेलू शेयर बाजार पर कोरोना का साया, 6 सप्ताह की तेजी पर लगा ब्रेक
मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में बीते छह सप्ताह से लगातार जारी तेजी पर इस सप्ताह ब्रेक लग गया। कोरोना के गहराते कहर और विदेशी बाजारों से मिले कमजोर रुझानों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी होने से प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांकों में बीते सप्ताह के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट की गिरावट दर्ज की गई।
शेयर बाजार में पूरे सप्ताह उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और पांच में से चार सत्रों में कारोबारी रुझान कमजोर रहने के कारण गिरावट रही जबकि एक सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 522.01 अंकों यानी 1.37 फीसदी टूटकर 37,606.89 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह की क्लोजिंग से 120.70 अंकों यानी 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,073.45 पर ठहरा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक हालांकि बीते सप्ताह के मुकाबले 56.56 अंकों यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 13,759.11 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक भी 55.21 अंकों यानी 0.43 फीसदी की मजबूती के साथ 13,021.76 पर टिका।
कारोबारी सप्ताह की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई और सोमवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 194.17 अंकों यानी 0.51 फीसदी फिसलकर 37,934.73 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 62.35 अंकों यानी 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,131.80 पर ठहरा।
हालांकि घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को जोरदार लिवाली से गुलजार रहा। सेंसेक्स 558.22 अंकों यानी 1.47 फीसदी की उछाल के साथ 38,492.95 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 168.75 अंकों यानी 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 11300.55 पर ठहरा।
कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में फिर कमजोरी आ गई और बुधवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 421.82 यानी 1.10 फीसदी लुढ़क कर 38,071.13 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 97.70 अंकों यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 11,202.85 पर ठहरा।
कमजोर विदेशी संकेतों और घरेलू कारकों से गुरुवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में कमजोरी जारी रही और सेंसेक्स पिछले सत्र से 335.06 अंकों यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 37,736.07 पर बंद हुआ और निफ्टी पिछले सत्र से 100.70 अंक यानी 0.90 फीसदी टूटकर 11,102.15 पर बंद हुआ।
गिरावट का यह सिलसिला लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा जब सप्ताह के आखिरी सत्र में सेंसेक्स पिछले सत्र से 129.18 अंकों यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 37,606.89 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 28.70 अंक यानी 0.26 फीसदी फिसलकर 11,073.45 पर ठहरा।
Created On :   1 Aug 2020 5:31 PM IST