कोरोना का कहर: रेलवे ने इन 76 ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

कोरोना का कहर: रेलवे ने इन 76 ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट
हाईलाइट
  • कोरोना की वजह से रेलवे ने 76 ट्रेनों को किया कैंसिल
  • कोरोना वायरस को लेकर भारतीय रेलवे अलर्ट
  • फ्लेटफॉर्म टिकट 40 रुपये तक महंगा किया गया

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भारतीय रेलवे भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे कई बड़े फैसले ले रहा है। सेंट्रल रेलवे ने Covid-19 वायरस की वजह से 76 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट एक्सप्रेस और राजधानी जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इसके साथ ही रेलवे ने सभी जोन के लिए गाइड-लाइन जारी की है, जिसके मुताबिक किसी भी रेलवे कर्मचारी को बुखार, खांसी, सर्दी या सांस लेने में तकलीफ की समस्या होगी उन्हें किसी काम में नहीं लगाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: जानें कब, कहां और कैसे पैदा हुआ कोरोना वायरस ? ये शख्स था पहला मरीज

फ्लेटफॉर्म टिकट हुआ महंगा
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर भीड़-भाड़ को कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट को 5 गुना महंगा कर दिया है। जिस टिकट की कीमत पहले 10 रुपये होती थी अब वह 50 रुपये में मिलेगा। रेलवे ने देशभर के 250 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट में बढ़ोतरी की है। 

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम रद्द रहने की तारीख
11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस 19 मार्च-31 मार्च
11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस 18 मार्च-30 मार्च
11201 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-अजनी एक्सप्रेस 23 मार्च-30 मार्च
11202 अजनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 20 मार्च-27 मार्च
11205 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-निजामाबाद एक्सप्रेस 21 मार्च-28 मार्च
11206 निजामाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 22 मार्च-29 मार्च
22135/22136 नागपुर-रीव एक्सप्रेस 25 मार्च
11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 23 मार्च-1 अप्रैल
11402 नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस 22 मार्च-31 मार्च
11417 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 26 मार्च-2 अप्रैल
11418 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 26 मार्च-2 अप्रैल
22139 पुणे-अजनी एक्सप्रेस 21 मार्च-28 मार्च
22140 अजनी-पुणे एक्सप्रेस 22 मार्च-29 मार्च
12117/12118 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मनमांड एक्सप्रेस 18 मार्च-31 मार्च
12125 मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस 18 मार्च-31 मार्च
22126 पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस 19 मार्च-1 अप्रैल
22111 भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस 18 मार्च-29 मार्च
22112 नागपुर-भुसावल एक्सप्रेस 19 मार्च-30 मार्च
11307/11308 कलबुर्गी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18 मार्च-31 मार्च
12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च-31 मार्च
12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25 मार्च-1 अप्रैल
22221 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल -निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस     20, 23, 27 और 30 मार्च
22222 निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस    21, 24, 26 और 31 मार्च

 

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से लोग या तो यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं या फिर अपनी टिकटें कैंसल करा रहे हैं। इसके कारण भी कई ट्रेनें कैंसल की जा रही हैं।

 

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम रद्द रहने की तारीख
12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च-31 मार्च
12261 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25 मार्च-1 अप्रैल
18113/18114 टाटानगर-रांची-टाटानगर एक्सप्रेस 20 मार्च-31 मार्च
12847/12848 हावड़ा-दीघा-हावड़ा सुपर एसी एक्सप्रेस 20 मार्च से 31 मार्च
18403/18404 राउरकेला-बारबील-राउरकेल इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 मार्च-31 मार्च
82841 संत्रागाछी-एमजीआर चेन्नै सेंट्रल सुविधा स्पेशल 20 मार्च-27 मार्च
82842 एमजीआर चैन्नै सेंट्रल सुविधा स्पेशल 21 मार्च-28 मार्च
08403 पुरी-संत्रागाछी स्पेशल 20 मार्च-27 मार्च
08404 संत्रागाछी-पुरी स्पेशल 21 मार्च-28 मार्च
06059 चेन्नै-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 20 मार्च-22 मार्च
06060 सिकंदराबाद-चैन्नै एक्सप्रेस 21 मार्च-23 मार्च
82841 संत्रागाछी-चैन्नै एक्सप्रेस 20 मार्च-27 मार्च
82842 चेन्नै-संत्रागाछी एक्सप्रेस 21 मार्च-28 मार्च
12227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस 21, 26 एवं 28 मार्च
12228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 22, 27 एवं 29 मार्च
22923 बांद्रा टर्मिनल-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस 21, 23, 25, 28 एवं 30 मार्च
22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस 22, 24, 26, 29 एवं 31 मार्च
12239 मुंबई सेंट्रल-जयपुर दुरंतो एक्सप्रेस 22, 24, 29 एवं 31 मार्च
12240 जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 24, 26, 31 मार्च एवं 2 अप्रैल
22209 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 23, 27 एवं 30 मार्च
22210 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 21, 24, 28 एवं 31 मार्च
19317 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस 21 एवं 28 मार्च
19318 पुरी इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 25 मार्च एवं 1 अप्रैल

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   18 March 2020 4:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story