शेयर बाजार: कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स में 62.44 अंकों की गिरावट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार में गुरुवार सुबह के कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिला है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 10.34 बजे 62.44 अंकों की गिरावट के साथ 40,589.20 पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी लगभग इसी समय 19.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,980.05 कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि इसके पहले सुबह 85.67 अंकों की तेजी के साथ 40,737.31 पर खुला, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.55 अंकों की तेजी के साथ 12,025.65 पर खुला था।
बीएसई सेंसेक्स पर भारती एयरटेल के शेयर 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 429.35 रुपए के हो गए। यश बैंक के शेयर 1.06 फीसदी फिसल कर 65.15 रुपए तक पहुंच गए। वहीं एक्सिस बैंक, रिलायस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड के शेयर क्रमश: 0.77 फीसदी, 0.68 फीसदी और 0.59 फीसदी तक टूटे।
दूसरी तरफ, लार्जन और टर्बो के शेयर 1.87 फीसदी की तेजी के साथ 1,406.65 रुपए के हो गए। एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर 1.27 फीसदी बढ़ कर 1,147 रुपए तक पहुंचे। इंफोसिस, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर क्रमश: 0.93 फीसदी, 0.94 फीसदी और 0.76 फीसदी तक चढ़े।
इसी तरह जी एंटरटेनमेंट के शेयरों ने 10 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई है। कंपनी के प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदारी बेची, जिसके चलते शेयर चढ़े। दूसरी तरफ, टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने 10 फीसदी तक की छलांग लगाई, मगर बाद वे लाल निशान में चले गए।
Created On :   21 Nov 2019 11:07 AM IST