दिल्ली जा रही अकासा एयर की फ्लाइट पक्षी से टकराई

Delhi-bound Akasa Air flight collides with bird
दिल्ली जा रही अकासा एयर की फ्लाइट पक्षी से टकराई
विमान घटना दिल्ली जा रही अकासा एयर की फ्लाइट पक्षी से टकराई
हाईलाइट
  • दिल्ली जा रही अकासा एयर की फ्लाइट पक्षी से टकराई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली जा रही अकासा एयर की फ्लाइट गुरुवार को चढ़ाई के दौरान एक पक्षी से टकरा गई, जिससे विमान को रेडोम का नुकसान हुआ। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में कहा, आज, अकासा बी-737-8 (मैक्स) विमान वीटी-वाईएएफ ऑपरेटिंग उड़ान क्यूपी-1333 (अहमदाबाद-दिल्ली) ने 1900 फीट की चढ़ाई के दौरान एक पक्षी से टकरा गई।

दिल्ली में लैंडिंग के बाद, रेडोम क्षति देखी गई। विमान को दिल्ली में एओजी (एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड) घोषित किया गया। 14 अक्टूबर को, बेंगलुरू जाने वाली अकासा एयर की उड़ान को भी एक पक्षी की चपेट में आने के कारण मुंबई की ओर मोड़ दिया गया था।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 Oct 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story