- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Delhi High Court restrains other companies from using Patanjali trademark
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली हाईकोर्ट ने अन्य कंपनियों द्वारा पतंजलि ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने पर लगाई रोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायलय ने चार आयुर्वेदिक कंपनियों और एक ट्रस्ट द्वारा योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि का नाम इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। न्यायलय ने कहा है कि पतंजलि बाबा रामदेव की कंपनी का रजिस्टर्ड ट्रेड मार्क है अतः अन्य किसी भी कंपनी द्वारा पतंजलि के नाम से उत्पाद बनाना, बेचना या विज्ञापन गैर कानूनी है। जस्टिस राजीव सहाय एंडलॉ ने यह आदेश रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की याचिका पर दिया जिसमें कहा गया था कि उसके ट्रेडमार्क के नाम से कर्मवीर आयुर्वेद, डॉ. जी बायोटेक, धात्रि और दिवाई ग्रामोद्योग सेवा संस्थान नामक चार कंपनियां और एक ट्रस्ट उत्पाद बनाकर बेच रहे हैं।
नोटिस जारी कर अगली सुनवाई तक मांगा जवाब
पतंजलि ने बताया कि ये फर्म यह कह रही हैं कि वे ऐसा महर्षि पतंजलि वैदिक फाउंडेशन नामक ट्रस्ट की मंजूरी के बाद कर रही है, जबकि यह साफ़ झूठ है। अदालत ने चारों कंपनियों और ट्रस्ट नोटिस जारी करते हुए पतंजलि ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने पर रोक लगाईं है। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 16 मई तक चारों कंपनियों और ट्रस्ट से जवाब भी मांगा है। बता दें कि ट्रेड मार्क और कॉपी राइट एक्ट के तहत किसी दूसरे के नाम से पंजीकृत संस्था या फर्म के नाम का उपयोग करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।