दिल्ली में डीजल 80.02 रुपये लीटर, पेट्रोल 79.92 रुपये लीटर का भाव

Diesel in Delhi Rs 80.02 a liter, petrol costs Rs 79.92 a liter
दिल्ली में डीजल 80.02 रुपये लीटर, पेट्रोल 79.92 रुपये लीटर का भाव
दिल्ली में डीजल 80.02 रुपये लीटर, पेट्रोल 79.92 रुपये लीटर का भाव

नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)। देशभर में एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल का भाव बढ़ गया, जबकि डीजल के भाव में लगातार 19वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का भाव पहली बार 80 रुपये लीटर के पार चला गया है और डीजल का दाम भी 80 रुपये प्रति लीटर के करीब है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 79.92 रुपये, 81.61 रुपये, 86.70 रुपये और 83.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 80.02 रुपये, 75.18 रुपये, 78.34 रुपये और 77.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली में 14 पैसे जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी गई है।

एक दिन पहले बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था।

Created On :   25 Jun 2020 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story