पूरे कोच या ट्रेन की एक साथ करें बुकिंग, जानिए प्रोसेस ?

Do the entire coach or train together, but knowing, process ?
पूरे कोच या ट्रेन की एक साथ करें बुकिंग, जानिए प्रोसेस ?
पूरे कोच या ट्रेन की एक साथ करें बुकिंग, जानिए प्रोसेस ?

 

डिजिटल डेस्क । अक्सर बड़े परिवार या पड़े ग्रुप को एक साथ ट्रेन के रिजर्वेशन में दिक्कत जाती है। एक साथ एक जगह की सीट्स पर रिजर्वेशन नहीं मिलता है। अलग-अलग बोगियों में रिजर्वेशन मिलने से सफर का मजा किरकिरा हो जाता है। इस परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक नई सुविधा मुहैया कराने जा रही है। किसी खास मौके के लिए किसी ट्रेन के पूरे एक कोच की बुकिंग करनी हो या किसी विशेष ट्रेन की बुकिंग अब आप ये काम ऑनलाइन कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड के जरिए जारी निर्देशों में ये जानकारी दी गई है। रेलवे बोर्ड के जरिए जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, IRCTC (सिंगल विंडो बुकिंग सिस्टम) के जरिए पूर्ण शुल्क दर (FTR) पर विशेष ट्रेनों, रेलवे कोच और सलून की बुकिंग की जा सकती है।

 

Image result for indian train booking

 

कैसे करें पूरी ट्रेन की बुकिंग

फरवरी की शुरुआत में जारी इस सर्कुलर में कहा गया है कि अब से कोई भी व्यक्ति या समूह, जो FTR पर ट्रेन या कोच बुक करना चाहते हैं, उन्हें IRCTC से संपर्क करना होगा और IRCTC उनकी ओर से ऑनलाइन बुकिंग कर देगा। वर्तमान में इस तरह की बुकिंग के लिए संबंधित पक्ष को उस स्टेशन के स्टेशन मास्टर या चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पास जाना होता है, जहां से वो यात्रा शुरू करेंगे और यात्रा के विवरण समेत एक लिखित आवेदन देना होता है। 

ये भी पढ़ें- रेलवे ने निकालीं 90 हजार पदों पर नौकरियां, जानिए कब तक दे सकते हैं आवेदन

इसके बाद पैसा जमा करने के बाद बुक करने वालों को एक रसीद दी जाती है, जिसपर एक विशिष्ट एफटीआर संख्या दर्ज होती है। अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया बहुत जटिल है, जिस कारण बदलाव जरूरी था। हालांकि, अब कुल किराए पर 30 फीसदी सेवा शुल्क के अलावा 5 फीसदी अतिरिक्त शुल्क भी वसूला जाएगा। 
 

Created On :   18 Feb 2018 12:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story