सोने-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता

Due to the drop in gold and silver prices, know how cheap it is
सोने-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता
सोने-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसका कारण इसकी मांग में कमी हैं। पिछले दिनों सोने-चांदी के दामों में भारी तेजी की वजह लोगों का मोह भंग हो गया है। दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार के कारोबार में सोने में 100 रुपए की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ ही सोना 29,650 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। सोने की कीमतों में इस गिरावट की प्रमुख वजह स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग को माना जा रहा है। हालांकि चांदी में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। शनिवार को चांदी 200 रुपए उछलकर 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इसकी वजह सिक्का निर्माताओं की ओर से तेजी को माना जा रहा है।

                         Related image

ये भी पढें-RBI के अलर्ट के बाद भी निवेश, रिकॉर्ड 19000 डॉलर के स्तर पर Bitcoin

मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय जौहरी और खुदरा विक्रेताओं की तेज मांग ने पीली धातु की कीमतों पर असर डाला है। हालांकि वैश्विक स्तर पर इसके मजबूत रुझान ने घाटे को थोड़ा कम करने का प्रयास किया है। वैश्विक स्तर की बात करें तो शुक्रवार को न्यूयार्क में सोना 0.11 फीसद के उछाल के साथ 1,248.20 औसत प्रति डॉलर के स्तर पर और चांदी 0.80 फीसद के उछाल के साथ 15.82 औसत प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई।

ये भी पढें-असफलताओं के बाद दिल्ली के लड़के ने Forbes "युवा स्टार्स" में बनाई जगह

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100-100 रुपये टूटकर क्रमश: 29,650 रुपए और 29,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। पिछले तीन दिन में सोना 500 रुपए टूटा है। गिन्नी के भाव हालांकि 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रहे वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 200 रुपए की बढ़त के साथ 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

 
 

Created On :   10 Dec 2017 11:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story