वित्त वर्ष 2020-21 के हरेक बजट अनुमान की समीक्षा करनी होगी : सीतारमण

Every budget estimate for FY 2020-21 has to be reviewed: Sitharaman
वित्त वर्ष 2020-21 के हरेक बजट अनुमान की समीक्षा करनी होगी : सीतारमण
वित्त वर्ष 2020-21 के हरेक बजट अनुमान की समीक्षा करनी होगी : सीतारमण

नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को यहां कहा कि फरवरी में पेश किए गए 2020-21 के केंद्रीय बजट में किए गए हरेक अनुमान की समीक्षा कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर की जाएगी।

वित्तमंत्री ने कहा, बजट 2020 (2020-21) में किया गया हरेक अनुमान उस बिंदु (स्टेज) पर है, जहां जब तक मैं उनकी समीक्षा नहीं करूंगी, वे अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित स्थिति और राजस्व में गिरावट के बावजूद, केंद्र सरकार ने अप्रैल और मई में राज्यों को सभी बजट अनुपात के हिसाब से आवंटित कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि न केवल राज्यों, बल्कि केंद्र के लिए भी राजस्व में कमी आई है। सीतारमण ने कहा, इन वास्तविकताओं के बावजूद मैंने अप्रैल और मई में वह सब आवंटित किया है, जो मुझे फरवरी 2020 के बजट में रखे गए अनुमानों के अनुसार आवंटित करना था।

कुछ राज्य सरकारों की आलोचना पर कि केंद्र ने उन पर ध्यान नहीं दिया, सीतारमण ने कहा, यह पूरी तरह से असत्य है और बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।

वित्तमंत्री ने कहा कि बजट में उन्होंने जो प्रस्तुत किया था, स्थिति निश्चित रूप से उससे काफी अलग है।

Created On :   23 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story