कैट के सीधा संवाद कार्यक्रम में फ्लिपकार्ट, अमेजन के शामिल होने की संभावना कम
- पहले यह कार्यक्रम 5 जनवरी को होना था
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तीन फरवरी को आयोजित होने वाले सीधा संवाद कार्यक्रम में अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे दिग्गज ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के शामिल होने की संभावना बहुत ही कम है। ई कॉमर्स से संबंधित मुद्दों पर कैट द्वारा दर्ज की गयी शिकायतों को देखते हुए इस कार्यक्रम में ऐसे प्लेटफार्म के प्रतिनिधि के शामिल होने की संभावना न के बराबर है।
केंद्र सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग ने हाल में एक परिचर्चा का आयोजन किया था जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त सचिव अनिल अग्रवाल ने की थी। इस परिचर्चा में विभाग ने सभी हितधारकों से ई कॉमर्स नीति पर उनकी राय लिखित में मांगी थी।
कैट भी देश में ऑलाइन व्यापार से जुड़ मुद्दों पर संयुक्त चर्चा करने के लिए और ई कॉमर्स नीति पर सिफारिश देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। पहले यह कार्यक्रम 5 जनवरी को होना था।
कैट ने चर्चा के लिए ई कॉमर्स कंपनियों को ऐसे समय में आमंत्रित किया है जब उसने कुछ दिन पहले ही भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के समक्ष क्लाउडटेल पैरेंट प्रीवन बिजनेस सर्विसेज के शेयरों को अमेजन को हस्तांरित किये जाने के फैसले को रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी।
कैट ने सीधा संवाद कार्यक्रम के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा फर्स्टक्राई, पेटीएम, शॉक्लूज, स्नैपडील, बिग बास्केट, ग्रोफर्स, स्विगी और जोमैटो आदि को आमंत्रित किया है।
आईएएनएस
Created On :   2 Feb 2022 5:00 PM IST