फूड टेक कंपनी प्लक ने एक्सपोनेन्सिया वेंचर्स से पांच मिलियन डॉलर की पूंजी जुटायी

Food tech company Pluck raises $5 million in capital from Exponencia Ventures
फूड टेक कंपनी प्लक ने एक्सपोनेन्सिया वेंचर्स से पांच मिलियन डॉलर की पूंजी जुटायी
कारोबार फूड टेक कंपनी प्लक ने एक्सपोनेन्सिया वेंचर्स से पांच मिलियन डॉलर की पूंजी जुटायी
हाईलाइट
  • कुल ऑनलाइन ग्रॉसरी कारोबार में फल एवं सब्जियों के बाजार की हिस्सेदारी 15 से 20 प्रतिशत है

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। फ्रूवेजी टेक प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले ब्रांड और फूड टेक वेंचर प्लक ने एक्सपोनेन्सिया वेंचर्स से पांच मिलियन डॉलर की पूंजी जुटायी है। प्रतीक गुप्ता द्वारा वर्ष 2021 में स्थापित प्लक का लक्ष्य जीवनशैली उन्मुख ताजा खाद्य उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत का पहला डिजिटल कॉमर्स कारोबार स्थापित करना है।

यह कंपनी मुख्य रूप से पूर्ण शाकाहारी यानी वीगन, काब्रोहाइड्रेट के विकल्पों, पाचन क्रिया के लिए लाभदायक, इम्युनिटी बढ़ाने वाले उत्पादों से लेकर मधुमेह से बचाव के लिए उपयुक्त उत्पादों तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी खाद्य उत्पादों पर केंद्रित है।

कंपनी एक्सपोनेन्सिया वेंचर्स से जुटायी गयी इस पूंजी का उपयोग सही टीम के निर्माण, प्रौद्योगिकी, कृषि से लेकर अंतिम उत्पाद से जुड़े आधारभूत ढांचा निर्माण , ग्राहकों को लुभाने तथा प्रमुख मेट्रो शहरों जैसे बेंगलुरु, मुम्बई, गुरुग्राम, पुणे और हैदराबाद में विस्तार के लिए करेगी। कंपनी अपने ब्रांड के नाम से अग्रणी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पादों की बिक्री करने के साथ ही सीधे उपभोक्ताओं तक इसे पहुंचायेगी।

इस पूंजी के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल उपभोक्ता आधारित तथा कारोबार आधारित ग्राहकों जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्विगी, डंजो तथा जेप्टो को सेवायें प्रदान करने वाली फल एवं सब्जियों के कारोबार से जुड़ी कंपनी इंडस फ्रेश के अधिग्रहण में भी किया जायेगा। प्लक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह संस्थापक प्रतीक गुप्ता ने कहा कि आज के समय में उपभोक्ताओं की पसंद में सबसे अधिक परिवर्तन यह आया है कि अब वे न सिर्फ अपने खाने का आनंद लेना चाहते हैं बल्कि वे क्या खाते हैं, उसके प्रति अधिक सर्तक हुए हैं।

एक्सपोनेन्सिया वेंचर्स के साझेदार आलोक गुप्ता ने कंपनी के इस तीसरे निवेश कहा कि उभरते माहौल के साथ तारतम्यता बनाये रखने वाले कारोबारी आइडिया में निवेश करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता बनी रहेगी।

भारत में ऑनलाइन ग्रॉसरी का बाजार करीब चार अरब डॉलर का है और यह 37 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ रहा है। अगले सात वर्षो में इस बाजार के 40 अरब डॉलर के होने की संभावना है। कुल ऑनलाइन ग्रॉसरी कारोबार में फल एवं सब्जियों के बाजार की हिस्सेदारी 15 से 20 प्रतिशत है।

आईएएनएस

Created On :   19 Jan 2022 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story