शेयर बाजार में फिर मचा कोहराम, सेंसेक्स 1450 अंक टूटा

Furore in stock market again, Sensex breaks 1450 points
शेयर बाजार में फिर मचा कोहराम, सेंसेक्स 1450 अंक टूटा
शेयर बाजार में फिर मचा कोहराम, सेंसेक्स 1450 अंक टूटा
हाईलाइट
  • शेयर बाजार में फिर मचा कोहराम
  • सेंसेक्स 1450 अंक टूटा

मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। कोरोना के कहर से भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को फिर कोहराम मच गया। शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1450 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 37,011 पर आ गया।। निफ्टी में 441 अंक टूटकर 10,827.40 के स्तर पर आ गया।

विदेशी बाजारों से भी कमजोर संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में विकवाली का भारी दबाव बढ़ गया।

सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 10,16.08 अंकों यानी 2.64 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 37,454.53 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 317.55 अंकों यानी 2.82 फीसदी टूटकर 10,951.45 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 856.65 अंक टूटकर 37,613.96 पर खुला और 37,011.09 तक लुढ़का।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 326.35 अंकों की भारी गिरावट के साथ 10,942.65 पर खुला और 10,827.40 तक लुढ़का।

Created On :   6 March 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story