2020-21 में जीडीपी वृद्धि दर माइनस 7.5 फीसदी रहने का अनुमान : आरबीआई

- 2020-21 में जीडीपी वृद्धि दर माइनस 7.5 फीसदी रहने का अनुमान : आरबीआई
मुंबई, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश की आर्थिक सेहत में आगे तेजी से सुधार के संकेत दिए हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने केंद्रीय बैंक की द्विमासिक मौद्यिक नीति समीक्षा बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 में देश की आर्थिक विकास दर में 7.5 फीसदी की गिरावट रहने का अनुमान है जबकि इससे पहले देश की आर्थिक विकास दर में 9.5 फीसदी की गिरावट रहने का अनुमान लगाया गया था।
आरबीआई का अनुमान है कि देश के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में माइनस 7.5 फीसदी रह सकती है जबकि इससे पहले जीडीपी वृद्धि दर माइनस 9.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था।
आरबीआई का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 0.1 फीसदी जबकि चौथी तिमाही में 0.7 फीसदी रह सकती है।
वहीं, अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में जीडीपी विकास दर 6.5 फीसदी के करीब रहने का अनुमान है।
दास ने कहा कि देश की आर्थिक सेहत में उम्मीदों से ज्यादा सुधार देखा जा रहा है और कोरोना महाममारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन आने की उम्मीदों से रिकवरी तेज होगी।
पीएमजे-एसकेपी
Created On :   4 Dec 2020 12:00 PM IST