घरेलू सर्राफा बाजार में फिर नई ऊंचाई पर सोना

Gold at new high again in domestic bullion market (Lead-1)
घरेलू सर्राफा बाजार में फिर नई ऊंचाई पर सोना
घरेलू सर्राफा बाजार में फिर नई ऊंचाई पर सोना
हाईलाइट
  • देश के हाजिर और वायदा बाजारों में सोने का भाव 37
  • 000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया
  • जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है
  • विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और घरेलू मुद्रा में आई कमजोरी से सोमवार को देश के सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं के भाव में जोरदार उछाल आया

मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और घरेलू मुद्रा में आई कमजोरी से सोमवार को देश के सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं के भाव में जोरदार उछाल आया। देश के हाजिर और वायदा बाजारों में सोने का भाव 37,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया, जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। एमसीएक्स पर चांदी में 1,100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी आई।

कमोडिटी बाजार विश्लेषक अजय केडिया ने बताया कि ताजा राजनीतिक घटनाक्रम और घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट से डॉलर के मुकाबले देसी मुद्रा रुपया कमजोर हुआ है, जिससे महंगी धातुओं के दाम में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से सोने का आयात महंगा हो जाता है, लिहाजा पीली धातु के भाव में तेजी आना स्वाभाविक है।

केडिया ने कहा कि घरेलू और विदेशी शेयर बाजारों में आई गिरावट से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश के उपकरण के तौर पर सोने में बढ़ा है और अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती से भी सोने और चांदी को सपोर्ट मिला है। उधर, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव गहराने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की निवेश मांग लगातार बनी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने और चांदी में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई, जबकि घरेलू वायदा बाजार में दोनों महंगी धातुओं में दो फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुरेंद्र मेहता ने आईएएनएस को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है जिससे घरेलू बाजार में भी बुलियन में तेजी देखी जा रही है। दाम अचानक बढ़ने से मांग में थोड़ी कमी आती है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से जो सिलसिला देखा जा रहा है, उससे लगता है कि सोने और चांदी में आगे भी तेजी बनी रहेगी। दीवाली तक सोना 38,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर रात 20.21 बजे अक्टूबर एक्सपायरी अनुबंध में सोना 961 रुपये यानी 2.65 फीसदी की तेजी के साथ 37,232 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 37,347 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला।

वहीं, चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में 1,176 रुपये यानी 2.84 फीसदी की तेजी के साथ 42,540 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले चांदी 42,647 रुपये प्रति किलो तक उछली। कॉमेक्स पर सोने के दिसंबर अनुबंध में 1.42 फीसदी की तेजी के साथ 1,478.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 1,481.75 डॉलर प्रति औंस तक उछला। कॉमेक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 16.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

देश के सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव 37,000 रुपये से ऊपर चल रहा था। अहमदाबाद, कोचीन और मुंबई में 22 कैरट शुद्धता वाले सोने का भाव क्रमश: 37,195 रुपये, 37,355 रुपये और 37,095 रुपये प्रति दस ग्राम था, जबकि 24 कैरट शुद्धता का सोना इन तीनों शहरों में क्रमश: 37,325 रुपये, 37505 रुपये और 37,245 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था।

डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 1.14 रुपये की कमजोरी के साथ 70.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 69.60 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

--आईएएनएस

Created On :   5 Aug 2019 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story