वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी ले सकती है गूगल : रिपोर्ट

Google may acquire stake in Vodafone Idea
वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी ले सकती है गूगल : रिपोर्ट
वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी ले सकती है गूगल : रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल भारत में वोडाफोन आइडिया के कारोबार अल्पांश हिस्सेदारी खरीद सकती है। हाल ही में गूगल की प्रतिद्वंदी कंपनी फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली डिजिटल कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। जियो प्लेटफॉर्म्स देश की सबसे नयी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का परिचालन करती है।

फाइनेंशियल टाइम्स की बृहस्पतिवार को छपी रपट के मुताबिक गूगल दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकती है। हालांकि इस बारे में दोनों कंपनियों ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।

सीएमआर के इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम ने कहा कि भारत तेजी से बढ़ता हुआ मोबाइल बाजार है। देश डिजिटल बदलाव के दौर से गुजर रहा है। साथ ही इस सौदे से वोडाफोन आइडिया के लिए जियो से टक्कर लेना भी संभव होगा। फिलहाल वोडाफोन आइडिया बड़े वित्तीय संकट से जूझ रही है। 

Created On :   29 May 2020 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story