महामारी के बीच हुंडई ने अक्टूबर में बेची सबसे ज्यादा कारें

Hyundai sold the most cars in October amid epidemic
महामारी के बीच हुंडई ने अक्टूबर में बेची सबसे ज्यादा कारें
महामारी के बीच हुंडई ने अक्टूबर में बेची सबसे ज्यादा कारें
हाईलाइट
  • महामारी के बीच हुंडई ने अक्टूबर में बेची सबसे ज्यादा कारें

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने रविवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी के बीच अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा मासिक घरेलू बिक्री दर्ज की है। कंपनी के मुताबिक, इसने अक्टूबर में 56,605 कारें बेची हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर 2019 में बेची गई 50,010 इकाइयों की तुलना में इसकी घरेलू बिक्री में 13.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। त्योहारी सीजन के दौरान मांग में बढ़ोतरी होती है।

हालांकि, इसका निर्यात अक्टूबर में 10.1 प्रतिशत घटकर 12,230 इकाई रह गया। साल दर साल आधार पर इसकी बिक्री 68,835 इकाई अथवा 8.2 प्रतिशत अधिक रही।

अक्टूबर में बिक्री प्रदर्शन पर, एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा), तरुण गर्ग ने कहा, त्यौहारी सीजन के आगमन के साथ, हुंडई अपने सुपर परफॉर्मर ब्रांडों के माध्यम से अपने ग्राहकों के साथ खुशी और उत्सव साझा करती है - सभी नए ब्रांड जैसे - क्रेटा, वर्ना, औरा ने अक्टूबर 2019 की तुलना में इस साल अक्टूबर में 13.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 56,605 इकाइयों की ऐतिहासिक बिक्री की।

उन्होंने कहा कि अक्टूबर बिक्री प्रदर्शन ने कारोबारी माहौल में पॉजिटिविटी ला दी है।

एसकेपी

Created On :   1 Nov 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story