- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- IBJA's Muhurta trading sold 100 kg gold, silver 600 kg
दैनिक भास्कर हिंदी: आईबीजेए की मुहूर्त ट्रेडिंग में बिका 100 किलो सोना, चांदी 600 किलो

हाईलाइट
- आईबीजेए की मुहूर्त ट्रेडिंग में बिका 100 किलो सोना, चांदी 600 किलो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नये साल के आगाज पर सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा आयोजित करीब आधे घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग दौरान देशभर में 100 किलो सोना बिका, जबकि चांदी की बिक्री 600 किलो रही। पिछले सत्र के मुकाबले सोने में सुस्ती रही जबकि चांदी में तेजी के साथ कारोबार हुआ। गौरतलब है कि इस बार धनतेरस पर देशभर में 30 टन सोने की लिवाली रही।
आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि पिछले साल की मुहूर्त ट्रेडिंग के मुकाबले साने और चांदी में हालांकि काफी उंचे भाव पर सौदे हुए लेकिन बीते कारोबारी सत्र में धनतेरस पर सोने का जो भाव था उससे कम भाव पर सौदे हुए, जबकि चांदी में उंचे भाव पर सौदे हुए।
एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 24 कैरट का सोना 38,666 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका जबकि धनतेरस पर 25 नवंबर को 24 कैरट सोने का भाव 38,725 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी में 46,751 रुपये प्रति किलो पर सौदे हुए जबकि धनतेरस पर चांदी का भाव 46,775 रुपये प्रति किलो था।
वहीं, 22 कैरट शुद्धता का सोना 38,511 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका जबकि धनतेरस के दिन 22 कैरट सोने का दाम 38,570 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
मुहूर्त ट्रेडिंग 11.56 में शुरू हुई और 12.28 बजे तक चली। इस दौरान मुंबई के झावेरी बाजार स्थित आईबीजेए के दफ्तर में एसोसिएशन के सदस्य मुहूर्त सौदे के लिए जुटे थे।
मेहता ने बताया, इस आधे घंटे कारोबार के दौरान 100 किलो सोना बिका जबकि 600 किलो चांदी के सौदे हुए।
मेहता ने इससे पहले धनतेरस पर देशभर में 30 टन सोना बिकने का अनुमान जारी किया था।
दिवाली के अगले दिन हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है जब कारोबारी नए साल की अपनी नई खाता-बही की शुरूआत करते हैं। दिवाली के बाद बलिप्रतिपदा का अवकाश होने के कारण सोमवार को देश के शेयर बाजार और कमोडिटी वायदा बाजार में कारोबार बंद है। गुजरात और मध्यप्रदेश समेत देश के कुछ हिस्सों में नये साल के पहले दिन होने के कारण छुट्टियां मनाई जा रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में सीएम पद का झगड़ा, राज्यपाल से अलग-अलग मिले बीजेपी-शिवसेना नेता
दैनिक भास्कर हिंदी: जीतू पटवारी ने गरीब और अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : जनसाधारण एक्सप्रेस की बोगियों पर दिखेगा लौहपुरूष का जीवन दर्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: नए साल के आगाज पर 11.56 बजे शुरू होगी आईबीजेए की मुहूर्त ट्रेडिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: वनटंगिया परिवार को मुख्यमंत्री योगी ने दिया दिवाली का तोहफा