- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- In the last 2 weeks, tomato prices increased by two and a half times, onion is also expensive
दैनिक भास्कर हिंदी: बीते 2 हफ्ते में ढाई गुना बढ़ा टमाटर का दाम, प्याज भी महंगा

हाईलाइट
- बीते 2 हफ्ते में ढाई गुना बढ़ा टमाटर का दाम, प्याज भी महंगा
नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। लॉकडाउन खुलने के बाद मंडियों में हरी शाक-सब्जियों की मांग और आपूर्ति में बढ़ोतरी के साथ-साथ इनके दाम में इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) की रेट लिस्ट पर गौर करें तो टमाटर का थोक भाव बीते दो हफ्ते मंे ढाई गुना से ज्यादा बढ़ गया है।
यही नहीं, आलू, प्याज समेत अन्य हरी सब्जियों के दाम में भी वृद्धि हुई है।
मंडी के कारोबारी बताते हैं कि रेस्तरां, ढाबा, कैंटीन व भोजनालयों के खुलने के बाद सब्जियों की मांग में तकरीबन 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। सब्जियों की थोक मांग बढ़ने से इनके खुदरा दाम में बढ़ोतरी हुई है।
आजादपुर एपीएमसी की रेट लिस्ट के अनुसार, दो सप्ताह पहले तीन जून को मंडी में टमाटर का मॉडल रेट (औसत थोक भाव) तीन रुपये किलो था जो बुधवार को बढ़कर छह रुपये प्रति किलो हो गया। हालांकि आजादपुर मंडी में टमाटर का न्यूनतम थोक भाव 15 दिन पहले भी 1.25 रुपये किलो था और बुधवार को भी वही भाव था, लेकिन अधिकतम थोक भाव 4.75 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 18 रुपये प्रति किलो हो गया। इस प्रकार दो सप्ताह में टमाटर का अधिकतम थोक भाव करीब 279 फीसदी बढ़ा है।
प्याज का न्यूनतम थोक भाव तीन जून को 2.50 रुपये प्रति किलो और अधिकतम 8.75 रुपये प्रति किलो था जो बढ़कर क्रमश: चार रुपये और 11.50 रुपये प्रति किलो हो गया है। प्याज का मॉडल रेट भी 6.25 रुपये से करीब 36 फीसदी बढ़कर 8.50 रुपये प्रति किलो हो गया है।
आजादपुर मंडी में आलू का न्यूनतम थोक भाव तीन जून को छह रुपये प्रति किलो और अधिकतम 18 रुपये प्रति किलो था जो बढ़कर क्रमश: आठ रुपये और 21 रुपये प्रति किलो हो गया है। आलू का मॉडल रेट भी इन 15 दिनों में 14.50 रुपये से बढ़कर 15.75 रुपये प्रति किलो हो गया है। मंडी के कारोबारियों ने बताया कि टमाटर, प्याज समेत ज्यादातर हरी सब्जियों और फलों की मांग बीते 15 दिनों में बढ़ी है जिससे दाम में भी तेजी देखी जा रही है।
आलू, टमाटर, प्याज और हरी सब्जियों के थोक दाम में वृद्धि से इनके खुदरा दाम में भी इजाफा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में प्याज का खुदरा दाम बीते सप्ताह जहां 20 रुपये किलो था वहां अब 25.30 रुपये किलो हो गया है। टमाटर भी 30.35 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है। लौकी, तोरई, भिंडी समेत तमाम हरी हरी सब्जियों के खुदरा दाम में 5.10 रुपये प्रति किलो तक वृद्धि हुई है।
चैंबर ऑफ आजादपुर फ्रूटस एंड वेजिटेबल्स एसोएिशन के प्रेसीडेंट एमआर कृपलानी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में फलों और सब्जियों की मांग में तेजी आई है, लेकिन सप्लाई के मुकाबले अभी भी मांग कम है। उन्होंने कहा कि सब्जियों और फलों की मांग बीते दिनों घट गई थी जिससे कीमतों में भी भारी गिरावट आई, जिससे किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल पाया, लेकिन आगे मांग बढ़ने पर किसानों को उचित दाम मिल पाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लेमन ग्रास की खेती से आत्मनिर्भर बन रही झारखंड की ग्रामीण महिलाएं
दैनिक भास्कर हिंदी: इलेक्ट्रिक स्कूटर: Ampere Magnus Pro भारत में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगा 100 किलोमीटर
दैनिक भास्कर हिंदी: लगातार 11वें दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, कच्चा तेल नरम
दैनिक भास्कर हिंदी: चीनी कम्पनियों को भारत में टेंडर ना भरने दिया जाए : स्वदेशी जागरण मंच
दैनिक भास्कर हिंदी: लाल निशान के साथ सेंसेक्स, निफ्टी में कारोबार