कोरोना महामारी के बाद पटरी पर लौट रही भारतीय अर्थव्यवस्था

Indian economy back on track after Corona pandemic: Moodys
कोरोना महामारी के बाद पटरी पर लौट रही भारतीय अर्थव्यवस्था
मूडीज कोरोना महामारी के बाद पटरी पर लौट रही भारतीय अर्थव्यवस्था
हाईलाइट
  • कोरोना महामारी के बाद पटरी पर लौट रही भारतीय अर्थव्यवस्था: मूडीज

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि कोरोना महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है और रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग इसे पटरी से नहीं उतार पायेगी। मूडीज भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत सकारात्मक है। उसका कहना है कि यूक्रेन में जारी युद्ध भारत की आर्थिक रिकवरी की गति में बाधक नहीं बन पायेगा।

मूडीज ने ताजा रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी 8.2 प्रतिशत की दर से वृद्धि करेगी। उसके मुताबिक जी20 देशों में यह सबसे बेहतर वृद्धि दर है।

रेंटिंग एजेंसी का कहना है कि बैंकों के लिये अभी आर्थिक माहौल बहुत अनुकूल है। बैंकों का ऋण प्रदर्शन और उनका लाभ बढ़ रहा है। पूंजी और तरलता का स्तर भी स्थिर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से भारत में महंगाई दर और ब्याज दर में तेजी आयेगी और आपूर्ति बाधा भी होगी।

भारत कृषि प्रधान देश है और यह खाद्यान्नों का बड़ा निर्यातक है। हालांकि, कुछ कृषि उत्पादों के लिये यह आयात पर निर्भर है। मूडीज ने कहा कि खाद्य पदार्थो की कीमतों में तेजी ने प्रत्यक्ष रूप से महंगाई दर को प्रभावित किया है जबकि ईंधन की कीमतों में तेजी भी इस पर प्रतिकूल असर डालेगी। यूक्रेन युद्ध शुरू होने से पहले भारत में खुदरा महंगाई दर 6.1 प्रतिशत थी जो मार्च में बढ़कर सात प्रतिशत हो गई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 May 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story