भारतीय रेल ने अब तक 155 जोड़ी ट्रेनों को किया रद्द

Indian Railways has canceled 155 pairs of trains so far.
भारतीय रेल ने अब तक 155 जोड़ी ट्रेनों को किया रद्द
भारतीय रेल ने अब तक 155 जोड़ी ट्रेनों को किया रद्द
हाईलाइट
  • भारतीय रेल ने अब तक 155 जोड़ी ट्रेनों को किया रद्द

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। देश भर में फैल रहे कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय रेल ने 84 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 20 मार्च से 31 मार्च 2020 के बीच निरस्त रहेंगी। इस बात का फैसला कल देर रात रेल अधिकारियों ने लिया।

रेलवे ने बताया है कि कम यात्रा बुकिंग की वजह से ये ट्रेनें रद्द की गयी हैं।

कुल मिलाकर अब तक सभी जोनों में 155 जोड़ी पैसेंजर और अन्य ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है।

रेलवे ने साफ किया है कि रद्द किये गये ट्रेन यात्रियों से कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। सभी यात्रियों को शत-प्रतिशत भुगतान किया जाएगा। रेलवे के मुताबिक यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले ही इस बाबत सूचना दी जा चुकी है।

Created On :   19 March 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story