भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 400 अरब डॉलर पार

Indias foreign exchange reserves cross 400 billion dollars
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 400 अरब डॉलर पार
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 400 अरब डॉलर पार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। 8 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि विदेशी मुद्रा भंडार 2.60 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 400.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

विदेशी मुद्रा भंडार के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने का कारण विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में बढ़त है। FCA के 2.56 अरब डॉलर बढ़कर 376. 20 अरब डॉलर होने के चलते विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर गया है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन साल में विदेशी मुद्रा भंडार में 100 अरब की बढ़ोत्तरी हुई है। इस साल की पहली तिमाही में भी इसमें 6.6 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।

Created On :   16 Sept 2017 7:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story