IndiGo की ये खास सुविधा, डॉक्टरों, नर्सों को साल के अंत तक किराये पर 25 फीसद की छूट देगी

IndiGo To Give 25 percent Discount On Airfare To Doctors Nurses Till End Of 2020
IndiGo की ये खास सुविधा, डॉक्टरों, नर्सों को साल के अंत तक किराये पर 25 फीसद की छूट देगी
IndiGo की ये खास सुविधा, डॉक्टरों, नर्सों को साल के अंत तक किराये पर 25 फीसद की छूट देगी
हाईलाइट
  • इसका मतलब है कि औसत के अनुसार बुधवार को एक विमान में 91 यात्रियों ने सफर किया
  • करीब दो महीने के बाद 25 मई को बहाल हुई घरेलू उड़ानों में यात्रियों की संख्या कम बनी हुई है
  • यह छूट एक जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक यात्रा के लिए दी जाएगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टरों और नर्सों को हवाई किराये पर 25 प्रतिशत की छूट देगी। दरअसल, कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे इन लोगों के लिए इंडिगो ने यह कदम उठाया है। 

एयरलाइन ने कहा, "नर्सों और डॉक्टरों को चेक-इन के समय अपनी पहचान के सबूत के तौर पर अस्पताल की वैध आईडी दिखानी होगी।" उसने कहा, "इंडिगो की वेबसाइट से टिकट बुक कराते समय छूट दी जाएगी। यह छूट एक जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक यात्रा के लिए दी जाएगी।" 

करीब दो महीने के बाद 25 मई को बहाल हुई घरेलू उड़ानों में यात्रियों की संख्या कम बनी हुई है। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को टि्वटर पर कहा कि एक जुलाई को 71,471 यात्रियों ने 785 विमानों में यात्रा की। इसका मतलब है कि औसत के अनुसार बुधवार को एक विमान में 91 यात्रियों ने सफर किया। 

चूंकि आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ए320 विमान में करीब 180 सीटें होती हैं तो एक जुलाई को यात्रियों की संख्या महज 50 प्रतिशत के आसपास रही। 
 

Created On :   2 July 2020 11:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story