पिछले 7 साल में इंफोसिस का लाभांश 3.3 गुना बढ़ा

Infosys dividend increased 3.3 times in last 7 years
पिछले 7 साल में इंफोसिस का लाभांश 3.3 गुना बढ़ा
पिछले 7 साल में इंफोसिस का लाभांश 3.3 गुना बढ़ा

नई दिल्ली , 9 मई (आईएएनएस)। इंफोसिस लिमिटेड द्वारा घोषित प्रति शेयर लाभांश 2013 के बाद से पिछले सात वर्षों में 3.3 गुना बढ़ा है।

कारोबारी साल 2012-13 के बाद इंफोसिस का लाभांश (रुपये में) हर साल बढ़ा है। इसका अपवाद सिर्फ 2019-20 है, जब इसने 2018-19 के बराबर ही लाभांश दिया। इन दोनों ही साल कंपनी ने प्रति शेयर 17.50 रुपये का लाभांश दिया।

इंफोसिस के एक इन्वेस्टर प्रजेंटेशन के अनुसार, कारोबारी साल 2012-13 में इंफोसिस ने प्रति शेयर 5.25 रुपये का लाभांश दिया। कारोबारी साल 2019-20 में इसने 17.50 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया। इस तरह से इस दौरान लाभांश में 3.3 गुना बढ़ोतरी हुई।

वित्त वर्ष 2014 में इसने प्रति शेयर लाभांश 7.88 रुपये का दिया, 2015 में यह 11.13 रुपये और वित्त वर्ष 2016 में 12.13 रुपये रहा। वहीं वित्त वर्ष 2017 में यह 12.88 रुपये था।

वहीं अगर पिछले तीन कारोबारी सालों को देखें तो कंपनी ने शेयरधारकों को आठ अरब डॉलर रिटर्न किए हैं। वृद्धिशील कैपिटल एलोकेशन की नीति का पालन करते हुए कंपनी गत पांच साल की अवधि में फ्री कैश फ्लो का कुल 85 फीसदी रिटर्न कर रही है।

कोविड-19 महामारी के कारण कारोबारी अनिश्चितता को देखते हुए कंपनी ने फिलहाल 2020-21 के लिए अब तक आय और मार्जिन का अनुमान नहीं दिया है। जब अनुमान लगाना संभव होगा, तब कंपनी इस बारे में कुछ भी कहेगी।

कंपनी के सीएफओ नीलांजन रॉय ने पहले एक एनालिस्ट कॉल में कहा था कि कारोबारी साल 2020 में परिचालन नकदी प्रवाह (ऑपरेटिंग कैश फ्लो) 15.4 फीसदी बढ़कर 2.61 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं फ्री कैश 12.1 फीसदी बढ़कर पहली बार दो अरब डॉलर के ऊपर चला गया है।

Created On :   9 May 2020 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story