मध्य प्रदेश में नवंबर में होगा इंवेस्टर्स समिट
- आयोजन की तैयारियां भी जोरों पर हैं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में यानि नवबंर में इंवेस्टर्स समिट 2022 आयोजित होने वाल है। इस आयोजन की तैयारियां भी जोरों पर हैं।
राज्य सरकार नवंबर में इंवेस्टर्स समिट करने वाली है, इस समिट में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए कार्पोरेट्स बिजनेस हाऊसेस और अलग-अलग सेक्टर्स की शीर्ष कम्पनियों को आमंत्रित किया जाना है।
इसके अलावा फार्मा एण्ड मेडिकल डिवाइसेस, टेक्सटाईल एण्ड गारमेंट मैन्युफैक्च रिंग, एग्री एण्ड फूड प्रोसेसिंग, बायो-टेक्नोलॉजी, स्टार्ट-अप्स, इंजीनियरिंग ऑटोमोबाइल एण्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, लॉजिस्टिक्स एण्ड वेयरहाउसिंग सहित निवेश के नवीन क्षेत्रों में इकाइयों की स्थापना के लिए निरंतर प्रयास जारी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व के वर्षों में हुई इन्वेस्टर्स समिट के फलस्वरूप प्रदेश में निवेश बढ़ा है। युवाओं को रोजगार भी मिला है। आगामी समिट के पहले होने वाले नई दिल्ली और मुम्बई के रोड शो में वे स्वयं जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने देश के अन्य प्रमुख नगरों में मंत्री राजवर्धन सिंह और ओम प्रकाश सखलेचा द्वारा भी रोड शो में भागीदारी का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री चौहान अंतर्राष्ट्रीय रोड शो के लिए मई माह में दावोस और जर्मनी की यात्रा को भी अंतिम रूप दे सकते हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   17 March 2022 4:00 PM IST