जेट एयरवेज के विमान ने भरी परीक्षण उड़ान
- जेट एयरवेज के विमान ने भरी परीक्षण उड़ान
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। जेट एयरवेज के विमान ने तीन साल के लंबे अंतराल के बाद गुरुवार को परीक्षण उड़ान भरी। जेट एयरवेज ने ट्वीटर पर इस उड़ान का वीडियो पोस्ट किया है। कंपनी ने ट्वीट करके कहा कि स्थापना की 29वीं वर्षगांठ पर पांच मई को जेट एयरवेज ने दोबारा उड़ान भरी। कंपनी ने कहा कि यह सबके लिये भावनात्मक दिन है। हम सब इस दिन की प्रतीक्षा कर रहे थे।
जेट एयरवेज के विमान ने हैदराबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और 90 मिनट के अंतराल के बाद दोबारा वहीं लैंडिंग की। परीक्षण उड़ान डीजीसीए को यह दिखाने के लिये भरी जाती है कि विमान और उसके सभी कलपुर्जे ठीक से काम कर रहे हैं।
इस उड़ान के बाद जेट एयरवेज को और उड़ानें भरनी होंगी तभी उसे एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिल पायेगा। इंडिगो एयरलाइंस ने जेट एयरवेज को इस परीक्षण उड़ान के लिये बधाई दी है। जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 से संचालन बंद कर दिया था। नरेश गोयल ने जेट एयरवेज की स्थापना की थी। विमानन कंपनी ने 1993 में पहली वाणिज्यिक उड़ान भरी थी।
गहरे ऋण संकट में फंसे होने के कारण एनसीएलटी के आदेश पर कंपनी को दिवालिया प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और इसे बाद में ब्रिटेन स्थित जालान कैलरॉक कंसर्टियम ने अधिगृहित किया। यह कंसर्टियम 18 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें से छह करोड़ डॉलर कंपनी के कर्ज चुकाने के मद में खर्च किये जायेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 May 2022 1:00 PM IST