- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Jindal Stainless Ltd. Reported a profit of Rs 153 crore in the year 2019-20
दैनिक भास्कर हिंदी: जिंदल स्टेनलेस लि. ने वर्ष 2019-20 में 153 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया

हाईलाइट
- जिंदल स्टेनलेस लि. ने वर्ष 2019-20 में 153 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया
नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने 31 मार्च 2020 को पूरे हुए वित्त-वर्ष के दौरान 153 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया जो पिछले वित्त-वर्ष में दर्ज 139 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 10 फीसदी अधिक है।
इस दौरान कंपनी का एबिट्डा 1,175 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के मुकाबले 3 फीसदी अधिक है। वित्त-वर्ष 2019-20 में कंपनी की आय 12,320 करोड़ रुपये रही जो कि पिछले साल के लगभग बराबर है। इस अवधि में कंपनी की बिक्री 915,909 टन रही जो पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी अधिक है।
सालाना स्तर पर कंपनी ने 973,995 टन स्टेनलेस स्टील का उत्पादन किया जो कि अब तक का उच्चतम उत्पादन है। इस वित्त-वर्ष में जेएसएल आवश्यक अनुमति हासिल कर सीडीआर ढांचे से सफलतापूर्वक बाहर निकल आई।
वित्त-वर्ष के परिणाम पर टिप्पणी करते हुए जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, इस वित्तवर्ष में जेएसएल का प्रदर्शन संतुलित रहा। आखिरी तिमाही में जीडीपी में नर्मी के चलते हमारे मार्जिन पर असर पड़ा। अब हम अपना ध्यान दोपहिया वाहन और स्वास्थ्य सेवा जैसे विकसित होते क्षेत्रों पर केन्द्रित कर रहे हैं। भारतीय स्टेनलेस स्टील उद्योग में घरेलू मांग को पूरा करने की क्षमता और योग्यता दोनों है लेकिन यह आसियान और एफटीए वाले देशों से होने वाले स्टेनलेस स्टील आयात से लम्बे समय से जूझ रहा है। हमें उम्मीद है कि सरकार अपने आत्मनिर्भर पैकेज के तहत इस क्षेत्र में सकारात्मक कदम उठाएगी। सरकार द्वारा स्थानीय उत्पादों पर जोर दिये जाने से रोजगार और अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ेगी।
इंडोनेशिया से होने वाला स्टेनलेस स्टील आयात वित्त-वर्ष 2018-19 में 75,187 टन से लगभग तीन गुना से भी ज्यादा बढ़कर वित्त-वर्ष 2019-20 में 2,60,881 टन हो गया। इससे भारतीय बाजार में मूल्य और मार्जिन पर दबाव पड़ा। बढ़ते आयात से मुकाबला करने और बाजार में पहंच बढ़ाने के लिए कंपनी ने वित्त-वर्ष 2019-20 में अपना निर्यात पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी बढ़ा कर 188,679 टन किया।
घरेलू पाइप एवं ट्यूब बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने और भारतीय उपभोक्ताओं को असली स्टेनलेस स्टील उत्पाद मुहैया कराने के लिए कंपनी ने पिछले वित्त-वर्ष के दौरान जिंदल साथी नामक को-ब्रांडिंग योजना शुरू की। इस योजना को कंपनी जारी वित्त-वर्ष में भी आगे बढ़ाएगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: केंद्र ने कम संग्रह, सुस्त निवेश की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की
दैनिक भास्कर हिंदी: एसटीपीआई पंजीकृत आईटी कंपनियों ने वित्त वर्ष 2020 में 4.21 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया
दैनिक भास्कर हिंदी: राज्यों ने अब तक महज 2.5 फीसदी प्रवासियों को बांटा मुफ्त अनाज
दैनिक भास्कर हिंदी: अधिकांश शहरी भारतीयों को उम्मीद, लॉकडाउन के बाद वापस मिलेगी नौकरी : सर्वे
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का रहेगा इंतजार, विदेशी संकेतों से चाल पकड़ेगा बाजार (आउटलुक)