केरल के बजट में भूमि कर और वाहन कर में बढ़ोतरी

Land tax and vehicle tax hiked in Kerala budget
केरल के बजट में भूमि कर और वाहन कर में बढ़ोतरी
पहला पूर्ण बजट केरल के बजट में भूमि कर और वाहन कर में बढ़ोतरी
हाईलाइट
  • 15 साल के पुराने वाहनों पर हरित कर 50 फीसदी बढ़ा दिया गया है

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल के वित्त मंत्री के एन बालागोपाल ने अपना पहला पूर्ण बजट करते हुये भूमि कर और वाहन कर में बढोतरी की घोषणा की। हालांकि, राज्य सरकार ने आबकर के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है। बालागोपाल ने सदन को बताया कि भूमि कर में बदलाव जरूरी था क्योंकि यह भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन का मुख्य तत्व है। उन्होंने कहा कि भूमि कर में एक नया कर स्लैब लाया जायेगा और सभी कर स्लैब में दरों को बढ़ाया जायेगा।

राज्य के कई हिस्सों में भूमि का मूल्य मौजूदा बाजार मूल्य के अनुसार नहीं है। इसके लिये सभी श्रेणियों में भूमि के मूल्य में 10 प्रतिशत की बढोतरी की जायेगी। इससे 200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राजस्व प्राप्ति की उम्मीद है।

वित्त मंत्री ने बताया कि दो लाख रुपये तक की मोटरसाइकिल पर वाहन कर एक प्रतिशत बढ़ाया गया है। बाबागोपाल ने कहा कि केंद्र सरकार की वाहनों की स्क्रैपिंग नीति के आधार पर राज्य में हरित कर लागू करना भी जरूरी है।

डीजल वाहनों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने और इलेक्ट्रिक वाहन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिये यह जरूरी है। 15 साल के पुराने वाहनों पर हरित कर 50 फीसदी बढ़ा दिया गया है। राज्य में शराब और बीयर पर कर को नहंी बढ़ाया गया है।

आईएएनएस

Created On :   11 March 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story