महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 8-14 दिनों के लिए उत्पादन रोके

Mahindra & Mahindra stopped production for 8-14 days
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 8-14 दिनों के लिए उत्पादन रोके
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 8-14 दिनों के लिए उत्पादन रोके
मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। वाहन क्षेत्र में गिरावट और बिक्री में कमी के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही में वाहन दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) को झटका लगा है और कंपनी ने 8-14 दिनों के लिए अपने विभिन्न संयंत्रों में उत्पादन रोकने की शुक्रवार को घोषणा की है।

कंपनी के मुताबिक, यह फैसला बिक्री के हिसाब से उत्पादन को रखने के मद्देनजर किया गया है।

कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा, वाहन क्षेत्र की कंपनी और कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली महिंद्रा व्हिकल मैनुफैक्चर्स लि. (एमवीएमएल) ने बिक्री जरूरतों के हिसाब से उत्पादन रखने के लिए वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में कंपनी और एमवीएमए के विभिन्न संयंत्रों में 8-14 दिनों के लिए नो प्रोडक्शन डे (उत्पादन बंद) रखने का फैसला किया है।

कंपनी ने कहा कि उसके इस उत्पादन बंद रखने के फैसले से बाजार में वाहन की उपलब्धता पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि डीलरों के पास पर्याप्त इंवेन्ट्री है।

देश का वाहन क्षेत्र पिछले कुछ महीनों से मंदी का शिकार है, जिसका मुख्य कारण तरलता का संकट, उच्च जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) दर और उच्च ब्याज दरें हैं।

वाहन क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में वित्तमंत्री से भी मुलाकात की थी और अपनी समस्याओं से अवगत कराया था।

--आईएएनएस

Created On :   9 Aug 2019 1:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story