Share Market: कमजोर विदेशी संकेतों से टूटा बाजार, सेंसेक्स 36600 के नीचे

Markets broken by weak foreign cues, Sensex below 36600
Share Market: कमजोर विदेशी संकेतों से टूटा बाजार, सेंसेक्स 36600 के नीचे
Share Market: कमजोर विदेशी संकेतों से टूटा बाजार, सेंसेक्स 36600 के नीचे
हाईलाइट
  • निफ्टी भी पिछले सत्र से 45 अंक टूटकर 10768 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 143 अंक फिसलकर 36600 से नीचे बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबारी रुझान मंद रहा। भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 143 अंक फिसलकर 36600 से नीचे बंद हुआ और निफ्टी भी पिछले सत्र से 45 अंक टूटकर 10768 पर बंद हुआ।

कोरोना के कहर का असर लगातार घरेलू और विदेशी बाजारों पर देखा जा रहा है। बाजार के जानकार बताते हैं कि वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने से अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते निवेशक भी सतर्कता बरत रहे हैं।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 143.36 अंकों यानी 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 36,594.33 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 45.40 अंकों यानी 0.42 फीसदी फिसलकर 10,768.05 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज या बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 182.56 अंकों की गिरावट के साथ 36,555.13 पर खुला और 36,401.11 तक लुढ़का, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 36748.89 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज या एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 55.65 अंक फिसलकर 10,764.10 पर खुला और 10713 तक टूटा, जबकि निफ्टी का ऊपरी स्तर 10819.40 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक 96.64 अंकों यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 13,396.83 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 44.46 अंकों यानी 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,803.78 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से नौ शेयरों में तेजी रही, जबकि 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में रिलायंस (2.95 फीसदी), सनफार्मा (2.36 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (2.22 फीसदी), भारती एयरटेल (1.03 फीसदी) और टीसीएस (0.78 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (3.14 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.13 फीसदी), टाइटन (3.01 फीसदी), एचडीएफसी (2.87 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (2.75 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से आठ सेक्टरों में तेजी रही, जबकि 11 सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में ऊर्जा (2.29 फीसदी), टेलीकॉम (0.75 फीसदी), रियल्टी (0.67 फीसदी), हेल्थकेयर (0.67 फीसदी), और एफएमसीजी (0.56 फीसदी) शामिल रहे।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में बैंक इंडेक्स (2.22 फीसदी), वित्त (1.95 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.81 फीसदी), कैपिटल गुड्स (1.08 फीसदी), और युटिलिटीज (1.07 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3070 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1093 शेयरों में तेजी रही जबकि 1780 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, 197 शेयर बिना किसी गिरावट के बंद हुए।

 

Created On :   10 July 2020 3:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story