मारुति सुजुकी की जुलाई बिक्री 33.5 फीसदी गिरी

Maruti Suzukis July sales slumped 33.5 percent
मारुति सुजुकी की जुलाई बिक्री 33.5 फीसदी गिरी
मारुति सुजुकी की जुलाई बिक्री 33.5 फीसदी गिरी
हाईलाइट
  • मारुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक
  • पिछले महीने उसने कुल 1
  • 09
  • 264 वाहनों की बिक्री की
  • जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने कुल 1
  • 64
  • 369 वाहनों की बिक्री की थी
  • वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी इंडिया ने जुलाई में बिक्री में 33.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है
  • जिसमें निर्यात किए गए वाहन भी शामिल हैं
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी इंडिया ने जुलाई में बिक्री में 33.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, जिसमें निर्यात किए गए वाहन भी शामिल हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक, पिछले महीने उसने कुल 1,09,264 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने कुल 1,64,369 वाहनों की बिक्री की थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 35.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जोकि जुलाई में कुल 1,00,006 वाहनों की रही।

हालांकि, कंपनी के कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 36.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि 96,478 वाहनों की रही। कंपनी के लाइट कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 0.5 फीसदी की मामूली तेजी दर्ज की गई, जोकि कुल 1,732 वाहनों की रही।

वाहन दिग्गज के निर्यात में जुलाई में 9.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि 9,258 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने कुल 10,219 वाहनों का निर्यात किया था।

--आईएएनएस

Created On :   1 Aug 2019 3:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story