चित्रकुट में शनिवार को नए एफपीओ बनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे मोदी

Modi to inaugurate new FPO program in Chitrakoot on Saturday
चित्रकुट में शनिवार को नए एफपीओ बनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे मोदी
चित्रकुट में शनिवार को नए एफपीओ बनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे मोदी
हाईलाइट
  • चित्रकुट में शनिवार को नए एफपीओ बनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे मोदी

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम के दौरान देशभर में 10,000 नए एफपीओ बनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

देशभर में 10,000 नए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने की योजना की घोषणा इसी महीने आम बजट में की गई थी जिसे हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की।

मोदी सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के एक साल पूरे होने पर इसकी वर्षगांठ समारोह का आयोजन चित्रकूट में किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री पीएम-किसान के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भी बांटेंगे। इस दौरान देशभर में बैंकों की 20,000 शाखाओं पर किसानों को केसीसी वितरण किया जाएगा।

पीएम-किसान योजना का शुभारंभ पिछले साल 24 फरवरी को प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से किया था। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये तीन समान मासिक किश्तों में यानी एक किश्त में 2,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांरित किया जाता है।

देशभर में तकरीबन 8.5 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिलने लगा है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में पीएम-किसान के 6.5 करोड़ लाभार्थी केसीसी की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। केसीसी धारक किसानों को चार फीसदी ब्जाज दर पर लघु अवधि का ऋण मुहैया करवाया जाता है। इसलिए सरकार ने ज्यादा से ज्यादा किसानों के लिए बैंकों से सस्ता कर्ज सुलभ बनाने के लिए पीएम-किसान के सभी लाभार्थियों को केसीसी की सुविधा प्रदान करने के लिए किसानों से आवेदन मंगाने को लेकर 12 फरवरी से 26 फरवरी तक का एक विशेष अभियान चलाया था।

Created On :   28 Feb 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story