ब्रिटेन के हाई स्ट्रीट चेन स्टोर बूट्स का अधिग्रहण करने की तैयारी में मुकेश अंबानी

Mukesh Ambani set to acquire UK high street chain store Boots
ब्रिटेन के हाई स्ट्रीट चेन स्टोर बूट्स का अधिग्रहण करने की तैयारी में मुकेश अंबानी
रिपोर्ट ब्रिटेन के हाई स्ट्रीट चेन स्टोर बूट्स का अधिग्रहण करने की तैयारी में मुकेश अंबानी
हाईलाइट
  • अलायंस ने बूट्स के कारोबार की समीक्षा करने की घोषणा की थी

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मुकेश अंबानी ब्रिटेन के हाई स्ट्रीट चेन स्टोर बूट्स के अधिग्रहण की तैयारी में हैं। ब्रिटेन में बूट्स के कई स्टोर हैं। ब्रिटेन में इसके दो हजार से अधिक दवा और हेल्थ एंड ब्यूटी स्टोर हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस अमेरिकी फर्म अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के साथ मिलकर यह डील करना चाहती है।

इस साल के शुरूआत में ही वॉलग्रीन बूट्स अलायंस ने बूट्स के कारोबार की समीक्षा करने की घोषणा की थी। रिपोर्ट के मुताबिक वह इस चेन स्टोर को बेचना चाहते थे। इस चेन स्टोर की वैल्यू करीब साढ़े सात अरब डॉलर है। अगर यह समझौता हो जाता है तो बूट्स का कारोबार भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और खाड़ी देशों में विस्तृत हो सकता है। इस रिपोर्ट पर रिलायंस, अपोलो या वॉलग्रीन बूट्स अलायंस किसी ने भी टिप्पणी नहीं की है।

आईएएनएस

Created On :   28 April 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story