जिस कंपनी पर हो भरोसा, उसके ही शेयर खरीदें

Musk gave investment advice; Buy shares of the company you trust
जिस कंपनी पर हो भरोसा, उसके ही शेयर खरीदें
मस्क ने दी निवेश सलाह जिस कंपनी पर हो भरोसा, उसके ही शेयर खरीदें
हाईलाइट
  • मस्क ने ट्वीट किया कि उनसे बहुत लोगों ने निवेश सलाह मांगी है

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने ट्वीटर पर लोगों को स्टॉक में निवेश करने के गुर बताये हैं, जिससे निवेशकों को चपत लगने की गुंजाइश कम हो सकती है। मस्क ने रविवार को ट्वीट किया कि उनसे बहुत लोगों ने निवेश सलाह मांगी है और इसी कारण वह यह गुर बता रहे हैं कि किस तरह शेयर बाजार में निवेश किया जाये।

मस्क ने कहा कि लोगों को उन्हीं उत्पादों या सेवाओं के शेयर खरीदने चाहिये, जिन पर वे भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी एक कंपनी में निवेश करने के बजाय कई कंपनियों में पैसा लगाना चाहिये।

मस्क ने आगे कहा कि अपनी पूंजी तभी निकालें, जब लग रहा हो कि वह कंपनी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। जब बाजार में भगदड़ मची हो तो घबरायें नहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह से निवेश करने से दीर्घावधि लाभ होगा।

आईएएनएस

Created On :   1 May 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story