खाद्यान्नों के उत्पादन में बन सकता है नया रिकॉर्ड : आरबीआई

By - Bhaskar Hindi |9 Oct 2020 5:30 AM IST
खाद्यान्नों के उत्पादन में बन सकता है नया रिकॉर्ड : आरबीआई
हाईलाइट
- खाद्यान्नों के उत्पादन में बन सकता है नया रिकॉर्ड : आरबीआई
मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि खाद्यान्नों के उत्पादन में देश में नया रिकॉर्ड बन सकता है। शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि मानसून बेहतर रहने और खरीफ फसलों के रबके में इजाफा होने से खाद्यान्नों के उत्पादन में नया रिकॉर्ड बन सकता है।
इससे पहले आरबीआई गवर्नर ने प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट को चार फीसदी पर स्थिर रखने के एमपीसी के फैसले की घोषणा की। रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को अल्पकालिक कर्ज देता है। वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा गया है।
पीएमजे-एसकेपी
Created On :   9 Oct 2020 11:00 AM IST
Tags
Next Story